हुंडई ने भारत में नया Hyundai i20 Sportz (O) मॉडल लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है।
Hyundai i20 Sportz (O) Launched in India
हुंडई मोटर कंपनी ने भारत में अपनी पॉपुलर हैचबैक i20 का नया स्पोर्टज (ऑप्शनल) मॉडल लॉन्च किया है। हुंडई का यह i20 Sportz (O) मॉडल Sportz ट्रिम पर बेस्ड है। इस वैरिएंट को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया गया है। i20 Sportz (O) 6 एयरबैग स्टैंडर्ड और ADAS जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर के साथ आएगी। हुंडई i20 के नए वैरिएंट में 3 नए फीचर्स दिए गए हैं। इनमें एक वायरलेस चार्जर, डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट फिनिश और एक इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल सनरूफ शामिल है। Hyundai ने इसका फेसलिफ्ट variant सितंबर 2023 में लॉन्च किया था।
Hyundai i20 Sportz (O) Price in India
इस वैरिएंट में सिंगल और डुअल-टोन, दोनों कलर ऑप्शन मिलते हैं। डुअल-टोन वेरिएंट थोड़ा महंगा मिलेगा जिसकी कीमत 8.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। वहीँ नए वैरिएंट Hyundai i20 Sportz (O) की कीमत 8.73 लाख रुपए रखी गई है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड स्पोर्ट्ज ट्रिम से 35,000 रुपए ज्यादा है।
नई Sportz (O) वेरिएंट के अलावा, आई20 5 और वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें एरा, मैग्ना, स्पोर्ट्ज, एस्टा और एस्टा (ओ) शामिल है। इनकी कीमतें 7.04 लाख रुपये से शुरू होकर 11.21 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं।
Hyundai i20 Sportz (O) Engine
नए वैरिएंट Hyundai i20 Sportz (O) में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मिलेगा। जो 82 hp और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। स इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। इस एडिशनल कीमत में तीन नए फीचर्स- वायरलेस चार्जर, लेदरेट डोर आर्मरेस्ट और सनरूफ मिलते हैं।
i20 Sportz (O) के डिजाइन की बात करें तो, प्रीमियम हैचबैक के फ्रंट में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल और इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ LED हेडलैंप्स सेटअप दिया गया है। i20 Sportz (O) में बंपर को री-डिजाइन किया गया है, यह दिखने में अब रेसिंग स्कर्ट की तरह लगता है।
i20 Sportz (O) में फॉग लैंप्स नहीं मिलते हैं, लेकिन एयर डैम को अपडेट किया गया है। बोनट पर एक 3D लोगो मिलता है। वहीं कार में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील दिए गए हैं, जो कार को ओर भी स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।
रियर प्रोफाइल को भी अपडेट किया गया है, इसमें अब नए डिजाइन का बंपर मिलता है। पीछे की तरफ इसमें अब भी पहले जैसे ही जेड-शेप्ड टेल लैंप्स मिलते हैं।
कार 6 सिंगल और 2 डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इसमें अमेजन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, फायरी रेड, एटलस व्हाइट+ब्लैक रूफ और फायरी रेड+ब्लैक रूफ शामिल हैं।
यह भी पड़ें :
2024 Maruti Suzuki Swift : Best Car under 6 Lacs, जल्द होगी लॉन्च जानें पूरी डिटेल
Ola S1X Launched : Single Charge, Big Battery Backup 4kWh, जानिए कीमत और फीचर्स
10 Dangerous Apps : Bank account हो जायेगा खाली, कॉल हो जाएगी रिकॉर्ड तुरंत हटाएँ
Vivo V30 Launched : Big 6.78 Inch Screen के साथ इतनी होगी कीमत, जाने फीचर्स