Site icon ARYAVARTA News : Unveiling the Pulse of the Nation

Ola S1X Launched : Single Charge, Big Battery Backup 4kWh, जानिए कीमत और फीचर्स

Ola S1X

Ola S1X : Ola Electric कंपनी ने भारतीय मार्केट में अपनी S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है, इसमें बड़ी बैटरी के साथ लॉन्ग रेंज भी मिलेगी। जानिए फीचर्स और कीमत।

Ola Electric ने Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च

Ola S1X को कम्पनी ने भारतीय मार्किट लॉन्च कर दिया है। ओला की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े साइज का 4kWh बैटरी पैक दिया है। कम्पनी के दावे की अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 190Km की सिंगल चार्ज रेंज दे सकता है। Ola S1X की टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटा की होगी। 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तक जा सकती है।

Ola S1X Price In India

नई Ola S1X की डिलीवरी अप्रैल महीने में शुरू होगी। साथ ही कंपनी ने देशभर में ओला सर्विस सेंटर, चार्जिंग नेटवर्क और बैटरी वारंटी बढ़ाने की भी घोषणा की है। नई Ola S1X बैटरी वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये रखी गई है।

Ola ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी का भी ऐलान किया है। Ola ने नए S1X के लॉन्च और 8 साल की वारंटी की घोषणा के अलावा ओला ने एडिशनल वारंटी पैकेज भी पेश किया है, जो 1,25,000 किमी तक कवर करता है। कस्टमर्स 4,999 रुपए देकर 1,00,000 किलोमीटर और 12,999 रुपए देकर 1,25,000 किलोमीटर तक बैटरी वारंटी को एक्सटेंड कर सकते हैं।

Ola S1X Features

नई ओला S1X के 4kWh वैरिएंट में 2kWh और 3kWh वैरिएंट की तरह ही 6kW हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो की 8bhp की पावर जनरेट करती है। 3 राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स के साथ सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा मिलती है। S1X कुल 7 कलर ऑप्शन- रेड वेलोसिटी, मिडनाइट, वोग, स्टेलर, फंक, पोर्सिलेन व्हाइट और लिक्विड सिल्वर कलर में उपलब्ध है. इसमें 4.3 इंच सेगमेंडेट डिस्प्ले और फिजिकल की (Key) अनलॉक फीचर मिलते है।

यह भी पड़ें :

Breaking News : Maulana Mufti Salman Azhari भड़काऊ भाषण देने वाला गिरफ्त्तार

Exit mobile version