Site icon ARYAVARTA News : Unveiling the Pulse of the Nation

Top 3 Upcoming Cars In January : यह तीन कार होने जा रही launch , मार्किट में मचेगा ग़दर

Top 3 Upcoming Cars

Top 3 Upcoming Cars : साल 2024 के शुरुवात में लॉन्च होने जा रही है यह 3 कार जो आपके बजट में होंगी, आइये जानते है कोन सी 3 कार।

Top 3 Upcoming Cars In January

भारत में इस समय ऑटोमोबाइल सेक्टर में काफी उछाल लोग अपनी अपनी पसंद की कार खरीद रहे है ऐसे में कई इलेक्ट्रिक कार के साथ आयल बेस्ड कार भी लॉन्च हो रही है जो मार्किट में काफी पसंद की जा रही है। साल 2023 में कई कार लॉन्च हुई जिन्होंने अपने रिकॉर्ड बनाये अब साल 2024 की शुरुवात में भी कई कार लॉन्च होने जा रही है आइये जानते है कोन सी है वह Top 3 Upcoming Cars।

Tata Punch EV

Top 3 Upcoming Cars : टाटा मोटर्स इस साल की शुरवात में ही अपनी टाटा पंच ईवी लॉन्च करने जा रहा है। बता दें की Tata Punch EV को 17 जनवरी को लॉन्च होने जा रही है। टाटा ने इस एसयूवी नए लुक में आर्किटेक्ट में डिज़ाइन किया है, अब आपको इसका न्य लुक पहले से हट कर देखने को मिलेगा। इसी के साथ इसकी कई जानकारी सामने आयी है। बता दें की इस EV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है आप 21000 रूपए देक्रर इसे बुक करवा सकते है। tata punch EV के इस वैरिएंट में आपको कई अलग फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइये जानते है इस कार के फीचर्स।

Tata punch EV Features

Top 3 Upcoming Cars : Tata Punch EV में ड्यूल बैटरी पैक मिलेग। इसमें 11 kW AC से लेकर 150 kWh फास्ट डीसी चार्जिंग के साथ इसमें 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टच सेंसिटिव एसी कंट्रोल पैनल, पैडल शिफ्ट, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इल्यूमिनिटेड टाटा लोगो, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, डुअल टोन सीट अपहॉल्स्ट्री, एयर प्यूरिफायर, क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग्स मिलेंगे।

2024 Hyundai Creta Facelift

Top 3 Upcoming Cars : हुंडई अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का नया वैरिएंट लॉन्च करने जा रही है। सेकेंड जनरेशन 2024 Hyundai Creta facelift कल मंगलवार 16 जनवरी को इंडिया में लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार कम्पनी इस एसयूवी के 7 वेरिएंट भारत की मार्किट में उतर सकती है। Hyudai Creta 9 साल में भारत में 9.80 लाख यूनिट सेल कर चुकी है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या शोरूम से 25,000 रुपये में आप इसे बुक कर सकते है।

2024 Hyundai Creta Facelift Features and Engine

Top 3 Upcoming Cars : 2024 हुंडई क्रेटा में कंपनी ने अपहोल्स्ट्री शेड्स और अपडेटेड डैशबोर्ड लेआउट के साथ नया लुक दिया है। इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, ट्विन-स्क्रीन सेटअप और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिडिजाइन एयर कॉन वेंट्स और अपडेटेड टच पैनल व HVAC कंट्रोल, डैशबोर्ड बेज और ब्लैक इंटीरियर शेड्स, बोस प्रीमियम साउंड 8-स्पीकर सिस्टम और मल्टी-लैंग्वेज यूआई डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, 6 एयरबैग और लेवल 2 ADAS एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

नई 2024 हुंडई क्रेटा में 1.5 लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन और 1.5lMPi पेट्रोल और 1.5lU2CRDi डीजल इंजन मिल सकता है। ट्रांसमिशन में 6 स्पीड मैनुअल, IVT (इंटेलीजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन), 7 स्पीड DCT (ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन) और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है. 2024 हुंडई क्रेटा में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन केवल 7 स्पीड DCT में ही मिलेगा।

Citroen C3 Aircross

Top 3 Upcoming Cars : Citroen C3 Aircross को पिछले साल सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी Citroen एसयूवी के ऑटोमैटिक वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Citroen C3 Aircross के ऑटोमैटिक वेरिएंट को 29 जनवरी के दिन लॉन्च किया जाएगा। बता दें की यह पहली ऑटोमैटिक ट्रांमिशन कार होगी। इसमें मौजूदा वेरिएंट्स में मिलने वाला इंजन और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
यह एसयूवी को कई कलर ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च हो सकती है।

Citroen C3 Aircross Features

Top 3 Upcoming Cars : Citroen C3 Aircross की लुक की बात करें तो यह काफी मस्कुलर कार दिखती है। इस कार के फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक विंग मिरर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), कीलेस एंट्री, वेंटिलाइज सीट, वायरलेस चार्जिंग, सनरूफ, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पड़ें :

5 Illegal Car Modification : जो कटवा सकते है आपका चालान, अभी पड़ें

New MG Astor 2024 Launched : जानिए कीमत और फीचर्स

New Mahindra XUV400 Pro Launched : इतनी कीमत के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

3 Best SUVs Under 8 Lakh : मिलेंगे यह फीचर्स इतने सस्ते में

Exit mobile version