Singer Rashid Khan : क्लासिकल सिंगर उस्ताद राशिद खान का 9 जनवरी 2024 को निधन हो गया। दोपहर बाद 3:45 पर उन्होंने अपनी अंतिम साँसे ली। ‘जब वी मेट’ के पॉपुलर सॉन्ग ‘आओगे जब तुम साजना’ काफी लोक प्रिए हुआ था।
Singer Rashid Khan Dies
राशिद खान ने मात्र 11 की आयु मे ही गाना आरंभ कर दिया था। उस्ताद Rashid Khan ने साल 2007 में रिलीज हुई मूवी जिसका नाम ‘जब वी मेट’ के के लोक प्रिए गाने ‘आओगे जब तुम साजना’ में अपनी आवाज दी थी। राशिद खान को पहली बार साल 2006 में ‘पद्मश्री‘ और ‘संगीत नाटक अकादमी अवॉर्ड‘ ओर जबकि साल 2022 में ‘पद्म भूषण‘ जैसे पुरस्कार से स्मानित गया था। इसके अलावा दिग्गज सिंगर ने ‘अल्लाह ही रहम’, ‘तोहे बिना मोहे चैन नहीं’, ‘सजना’ और ‘दीवाना कर रहा है’ जैसे मशहूर गानों में भी काम किया था ।
कैंसर से पीड़ित थे Singer Rashid Khan
प्रोस्टेट कैंसर से से पीड़ित थे उस्ताद राशिद खान जिसके के कारण कोलकाता के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे । राशिद खान को बेहद नाजुक हालत के चलते ऑक्सीजन के सहारे पर रखा गया था. पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद संगीतकार उस्ताद राशिद खान की स्वास्थ्य हालत खराब हो गये थे . अस्पताल के एक करमचारी ने बताया की , “हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन हम उनको बचाने नाकामयाब हो गये जिसके लिए हमे दुख है । लंच के बाद करीब 3:45 पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.”
यह भी पड़ें :
Under Budget Infinix Smart 8 Launch on 13 Jan : कीमत 7000 से कम
Best 3 Tour of Lakshadweep Package : जानिए Tour Cost
Ind Vs Eng Test : 2024 की पहली टेस्ट सिरीज़ इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से होगी