Redmi Note 13 : Xiaomi कंपनी के smartphone Redmi Note 13 सीरीज को जल्द भारत में लॉंच किए जाने की उम्मीद है, 21 सितंबर को चीन में Redmi Note 13 सीरीज को लॉन्च किया है। 100MP Camera और MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट से लैस Note 13 smartphone जल्द ही भारत में भी एंट्री ले सकता है।
Xiaomi कंपनी के स्मार्टफोन को भारत की मार्केट में खूब पसंद किया जाता है। शाओमी के फोन सस्ते होने के साथ ही काफी दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। आपको रेडमी के हर बजट वाले फोन्स देखने को मिल जायेंगे।
रेडमी की इस सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ के साथ लॉन्च होगा। जल्द ही Redmi Note 13 Series को ग्लोबल मार्केट में देखे जाने की संभावना है। Redmi Note 13 Pro+ और Pro वेरिएंट भी भारत में लॉन्च होने है। स्टैंडर्ड और प्रो मॉडल को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है। Xiaomi Redmi Note 13 Pro वैश्विक बाजारों में POCO फोन के रूप में लॉन्च होने की संभावना है. हालांकि, फोन का नाम ज्ञात नहीं है.
Redmi Note 13 Pro सीरीज एक महत्वपूर्ण अपग्रेड है. दोनों मॉडलों में एक शक्तिशाली कैमरा सिस्टम, एक तेज डिस्प्ले और एक लंबी चलने वाली बैटरी है. प्रो+ मॉडल में एक अतिरिक्त कर्व्ड स्क्रीन और एक शानदार चिपसेट है.
Redmi Note 13 5G specification
Screen : 6.67″ 120Hz AMOLED display
रेडमी नोट 13 5जी फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 1920पीडब्ल्यूएम डिमिंग तथा 1000निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Back Camera : 16MP Selfie Camera
फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 13 5जी के बैक पैनल पर एफ/1.7 अपर्चर वाला 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया जो 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है।
Front Camera : 100MP Dual Rear Camera
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 13 5G फोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस कर बाजार में उतारा गया है जो 1080p 30fps की क्षमता से वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है।
Processor : MediaTek Dimensity 6080
इस रेडमी फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली-जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है।
Memory : 8GB memory expansion
रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन रैम एक्सपेंशन टेक्नोलॉजी से लैस है। इस तकनीक के साथ फोन की इंटरनल 12जीबी फिजिकल रैम में एक्स्ट्रा 8जीबी रैम भी जोड़कर इसे 20जीबी रैम की ताकत प्रदान की जा सकती है।
IOS : Android 13
रेडमी नोट 13 5जी फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर लॉन्च हुआ है जो मीयूआई 14 के साथ मिलकर काम करता है।
Battery Backup : 33W 5,000 Battery
पावर बैकअप के लिए Redmi Note 13 5G को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया गया है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी गई है।
Redmi Note 13 5G की भारत में हो सकती है इतनी कीमत
चाइना के बाजार में Redmi Note 13 5G smartphone को 3 अलग अलग RAM वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है। तीनों राम वेरियंट कुछ इस पार्कर है : 6GB, 8GB और 12GB RAM है। रेडमी नोट 13 5जी फोन की चाइना में शुरुआती कीमत CNY 1,199 है जो भारतीय कीमत अनुसार करीब 13,900 रुपये है तथा यह तकरीबन 19,900 रुपये तक जाती है।
भारत के बड़े बाजार को देख कर अनुमान लगाया जा सकता है की भारत में Redmi Note 13 5G फोन को 13 हजार रूपाय की शुरुवाती कीमत लॉन्च किया जा सकता है। लगे हाथ बता दें कि चीन में यह मोबाइल Star sand white, Midnight dark और Time blue कलर में उपलब्ध है और इनस ही मेल खाते कलर भारत में आ सकते हैं।
यह भी पड़िए : Samsung Galaxy S24 Ultra Price In India : टाइटेनियम बॉडी के साथ 17 जनवरी को होगा लॉंच