IND vs SL Live: Target 214 : कोलंबो में बारिश रुकी, मैच शुरू; भारत का स्कोर 213 रन
IND vs SL Live: Target 214 : कोलंबो में एशिया कप में के सुपर-4 राउंड में भारतीय टीम का दूसरा मैच श्रीलंका के साथ चल रहा है। भारतीय टीम श्री लंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, श्रीलंका की नजर भी भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाने पर होगी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
IND vs SL Live: Target 214 : कोलंबो में बारिश रुकी, मैच शुरू; भारत का स्कोर 213 रन : 80 रनों की ओपनिंग साझेदारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 53 रन और शुभमन गिल ने 67 बॉल पर 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को दुनिथ वेल्लालागे ने शुभमान गिल को क्लीन बोल्ड करके तोड़ा। इसके बाद विराट कोहली भी आउट हो गए ।
IND vs SL Live: Target 214 : कोलंबो में बारिश रुकी, मैच शुरू : एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया भारत ने । टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम । 49.1 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हो गई भारतीय टीम । एशिया कप-2023 में सुपर-4 कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच पर भारतीय बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स का सामना नहीं कर पाये । श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर दुनिथ वेल्लालागे ने 5 विकेट लिए, वहीं ऑफ स्पिनर चरिथ असालंका ने चार बल्लेबाजों को आउट किया।
IND vs SL Live: Target 214 : कोलंबो में बारिश रुकी, मैच शुरू : भारतीय टीम का स्कोरकार्ड
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर की 51वीं अर्धशतकीय पारी खेली । इसके साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 10 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। वहीं केएल राहुल 39 बनाकर आउट हुये और विकेटकीपर ईशान किशन ने 33 रनों का योगदान देकर आउट हुये । अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने 10वीं विकेट के लिए 26 रनों की साझेदारी की।
IND vs SL Live: Target 214 : पावरप्ले के बाद श्रीलंका का स्कोर 39/3
श्रीलंकाई टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 39 रन बनाए । कुसल मेंडिस 16 गेंद में 15 रन बनाकर आउट। वहीं, पाथुम निसांका 7 गेंद में 66 रन बनाकर आउट हुये, तेज गेंद बाज़ जसप्रीत बुमराह ने पाथुम निसांका को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच करा कर आउट करवाया । चोथे विकट के लिए सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका क्रीज पर हैं।
IND vs SL Live: Target 214 : असालंका-समरविक्रमा ने श्रीलंकाई पारी संभाली; स्कोर 52/3
एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया है। वहीं श्रीलंका ने 14 ओवर में 3 विकेट खोने के साथ 52 रन बना लिए हैं। सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका क्रीज पर डटे हुये हैं। सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंकादोनों के बीच अच्छी साझेदारी होती दिख रही है। सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असालंका दोनों बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालना चाहेंगे।
IND vs SL Live: Target 214 : कुलदीप यादव ने दिलाई भारत को चौथी विकेट , समरविक्रमा स्टंपिंग हुए: श्रीलंका- 69/4
भारत ने एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया है। वहीं श्रीलंका ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। धनंजय डी सिल्वा और चरिथ असालंका क्रीज पर।
IND vs SL Live: Target 214 :केएल राहुल ने पकड़ी कैच 5वा विकेट भी गिरा , समरविक्रमा स्टंपिंग हुए: श्रीलंका- 73/5
भारत ने एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को 214 रन का टारगेट दिया है। वहीं श्रीलंका ने19 ओवर में 5 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। चरिथ असालंका के रूप में श्रीलंका को पांचवां झटका लगा। भारत की प्रमुख स्पिन्नर कुलदीप यादव ने उन्हें लोकेश राहुल के हाथों कैच कराया। 73 रन के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
IND vs SL Live: Target 214 : 99 रन पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा, जडेजा ने शानका को कराया कैच आउट
99 रन के स्कोर पर श्रीलंका का छठा विकेट गिरा है। दूसन शनाका 13 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया।