Best waterproof Phone : Asus ROG Phone 8 Launched , जानिए डिटेलस

ASUS ROG Phone 8 : आसुस ने ROG Phone 8 सीरीज लॉन्च कर दी है। वाटरप्रूफ और दमदार कैमरा के साथ और भी कई बढ़िए फीचर्स से लेस्स है फ़ोन। आइए जानते हैं खास डिटेल्स।

Asus ROG Phone 8 Launched

ASUS ने अपनी लेटेस्ट गेमिंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोन सीरीज ROG Phone 8 सीरीज लॉन्च कर दी है। ASUS ने अपनी इस सीरीज़ में 3 फ़ोन लॉन्च किये है। जो की ROG 8, ROG 8 Pro और ROG Pro है। ROG Phone 8 कई AI से जुड़े फीचर्स के साथ आएगा, और यूज़र्स को बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरिएंस देगा।

यूज़र्स इस फोन के AI ग्रैबर फीचर के तहत गेमके टेक्स्ट को उठा सकते हैं। साथ ही ROG Phone 8 में AI वालपेपर होने की बात भी सामने आई है। इसके अलावा फोन कई और खास फीचर्स के साथ भी आएग। ROG Phone 8 में 360 डिग्री SoC कूलिंग सिस्टम जेन 2 मिलता है, जो कि बैक कवर के पास मौजूद मेटल और SoC के बीच में रहकर काम करता है।

इस फ़ोन में वैसे तो ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे लेकिन यह पहले जितना रफ़ नहीं होगा और इसमें पहले से तगड़ा प्रोसेसर मिलेगा। इस फ़ोन में जबरदस्त कैमरा भी दिए गए है। यह फ़ोन न केवल गेमिंग बल्कि डेली यूज के लिए भी है। आइये जानते है इनकी कीमत और फीचर्स।

Asus ROG Phone 8 Price In India

Asus ROG Phone 8 सीरीज़ के फ़ोन की कीमत उसकी स्टोरेज के हिसाब से अलग अलग है। इस सीरीज में 3 वैरिएंट है। पहला वैरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ $1,099 (91,350 रुपये) में मिलेगा। दूसरा वैरांट (16GB रैम, 512GB स्टोरेज) के साथ $1,199 (99,654 रुपये) का मिलेगा और तीसरा वैरिएंट जिसमें 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ $1,499 (1,24,588 रुपये) में आएगा।

Asus ROG Phone 8

Asus ROG Phone 8 Features

SpecificationsDetails
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC
RAM16GB to 24GB of LPDDR5X RAM
Internal Storage256GB to 1TB of UFS4.0 storage
Display6.78-inch full-HD+ 
ResolutionFull-HD+ 1,080×2,400 pixels
Refresh Rate165Hz refresh rate
Rear CameraTriple Rear camera setup led by a 50-megapixel Sony IMX890 1/1.56-inch primary sensor with an f/1.9 lens and six-axis gimbal stabiliser
Front Camera12-megapixel RGBW camera at the front that is binned down to 8-megapixel with 1.4µm binning.
Battery Capacity5,500mAh battery
Charging65W Fast charging
Operating SystemAndroid 14-based ROG UI
ColoursRebel Grey & Phantom Black
Connectivity5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11 be/ax/ac/a/b/g/n, Wi-Fi Direct, NFC, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS/ NavIC, NFC, 3.5mm headphone jack, USB Type-C port
Dimensions and Weight:163.8×76.8×8.9mm and weighs 225 grams

Asus ROG Phone 8 Camera

Asus ROG Phone 8 सीरीज़ में सोनी का IMX890 रियर कैमरा 50 megapixel के साथ 1/1.56-इंच का प्राइमरी सेंसर व् f/1.9 लेंस है। इसके रियर कैमरा में 13-megapixel ultra wide-angle 120 डिग्री के साथ 32 megapixel OIS and 3x optical ज़ूम के साथ मिलेगा।

Asus ROG Phone 8 Design

Asus ROG Phone 8 का पहले के ब्लैक पति न होने के कारण अलग दिखेगा। इसमें अब फ्लैट स्क्रीन देखने को मिलेगी। फ़ोन के टॉप सेण्टर में गोल छोटा कैमरा है। साइड की ब्लैक पट्टी की विड्थ कम की गयी है। Asus ROG Phone 8 की बैक की बात करें तो इसमें चेंज करने वाली लाइट का लोगो मिल जाता है। Asus ROG Phone 8 के प्रो वर्जन में बढिया AniMe Vision लाइट लगी है, इसमें 341 स्माल LED लाइट होती है। यह फ़ोन वाटर प्रूफ होगा।

Asus ROG Phone 8 Display

Asus ROG Phone 8 की स्क्रीन की बात करें तो इसके 8 और 8 Pro वैरिएंट में बड़ी और शानदार स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक है, यानी हर सेकंड में 165 बार तस्वीर बदल सकती है। Asus ROG Phone 8 में इनर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।

यह भी पढ़िए :

Best 3 Tour of Lakshadweep Package : जानिए Tour Cost

Lakshadweep Tour For 7 Day : जानिए इतने मे जा सकते लक्षद्वीप

Under Budget Infinix Smart 8 Launch on 13 Jan : कीमत 7000 से कम

Leave a Comment