Royal Enfield Shotgun 650 launched : मिलेंगे यह Unique Featurs, जानिए कीमत

रॉयल एनफील्ड ने अपनी Royal Enfield Shotgun 650 को भारतीय बाजार में किया लॉन्च, आइये जानते कीमत और फीचर्स।

Royal Enfield Shotgun 650 launched in India

देश के जनि मानी हैवी बाइक निर्माता कम्पनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने अपनी Royal Enfield Shotgun 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 650cc की इस बाइक को कम्पनी ने अपनी Shotgun 650 के मोटोवर्स एडिशन पेश किया था। जो की एक लिमिटेड एडिशन का मोडल था , लेकिन अब कम्पनी ने इस बाइक के रेगुलर वर्जन Shotgun 650 को लॉन्च करदिया है। आएये जानते है इस बाइक की कीमत और फीचर्स।

Royal Enfield Shotgun 650 Price In India

रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में अपनी नई मोटरसाइकल शॉटगन 650 लॉन्च कर दी है इसके साथ ही इसकी कीमत का भी आधिकारिक तोर पर खुलासा किया है। इसकी कीमत 3.59 लाख रुपये से शुरू होकर 3.73 लाख रुपये तक जाती है।

  1. रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के बेस मॉडल शीट मेटल ग्रे की एक्स शोरूम प्राइस 3,59,430 रुपये है।
  2. शॉटगन 650 के ड्रिल ग्रीन प्लाजमा ब्लू वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3,70,138 रुपये है।
  3. शॉटगन 650 के प्लाज़्मा ब्लू वैरिएंट की कीमत 3.70 लाख रुपये है।
  4. टॉप वेरिएंट शॉटगन 650 स्टेंसिल वाइट की एक्स शोरूम प्राइस 3,73,000 रुपये है।

Royal Enfield Shotgun 650 Engine

Royal Enfield Shotgun 650 में 648CC का पैरेलल ट्विन, 4 स्ट्रोक, साहस, एयर-आयल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7250rpm पर 46.4bhp की पावर और 5,650rpm पर 52.3Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। यह बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 22 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है।

Royal Enfield Shotgun 650 Features

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड LED हेडलाइट, फ्लैट हैंडलबार, tripple navigation और फ्रंट में 320mm डिस्क और रियर में 300mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन में पेश की गई है जो की स्टेंसिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे है। इसमें 13.8 लीटर कैपेसिटी फ्यूल टैंक मिलता है, जो कि सुपर मेट्योर 650 के मुकाबले तकरीबन 2 लीटर छोटा टैंक है।

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 की लंबाई 2170 mm , चौड़ाई 820 mm और हाइट 1105 mm है। इसका व्हीलबेस 1465 एमएम, ग्राउंड क्लीयरेंस 140mm है और वजन 240 किलोग्राम है।

यह भी पढ़िए :

Top 3 Upcoming Cars In January : यह तीन कार होने जा रही launch , मार्किट में मचेगा ग़दर

5 Illegal Car Modification : जो कटवा सकते है आपका चालान, अभी पड़ें

New MG Astor 2024 Launched : जानिए कीमत और फीचर्स

New Mahindra XUV400 Pro Launched : इतनी कीमत के साथ मिलेंगे यह फीचर्स

Leave a Comment