Site icon ARYAVARTA News : Unveiling the Pulse of the Nation

OnePlus Buds 3 : हुए Launch , 44 घंटे चलेगी बैटरी, जानिए कीमत व फीचर्स

OnePlus Buds 3

OnePlus ने चीन में OnePlus Buds 3 ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही OnePlus ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 भी लॉन्च कर दिया है।

OnePlus Buds 3 Launched

OnePlus Buds 3 के प्री-ऑर्डर चीन में शुरू हो गए हैं और 8 जनवरी को बाजार में आएंगे।

Price and Features

OnePlus Buds 3 इन-ईयर स्टाइल में आते है जिसके कारण यह आसानी से कानो में फिट हो जायँगे । OnePlus Buds 3 ईयरबड्स बेहतरीन आवाज से लेस्स करने के लिए इसमें अल्ट्रा-क्लियर कोएक्सियल डुअल यूनिट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है. यानि की इसमें दो अलग-अलग स्पीकर का इस्तेमाल किया गया हैं ।

वजन की बात करें तो सिंगल ईयरबड का वजन सिर्फ 4.8 ग्राम है, जिसके कारण यह कानो के लिए आरामदायक है। इसमें चार्जिंग केस के लुक काफी अट्रैक्टिव दिए गए है। ईयरबड्स डीप स्पेस ग्रे और सनी ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

44 घंटे का Battery Backup

OnePlus Buds 3 के बैटरी बैकअप की बात करें तो नॉइज कैंसिलेशन बंद होने पर इसे 44 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे फास्ट चार्जिंग के कारण सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग से 7 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। आप इसे दिन में एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन गाने या पॉडकास्ट सुन सकते ह।

Ind Vs Sa 2nd Test Update : 147 साल में पहली बार केपटाउन के मेदान पर भारत की ऐतिहासिक जीत

Redmi Note 13 Series Launch : Fast Charging के साथ मिलेंगे ये फीचर्स,जानिए कीमत

IND Vs SA, 2nd Test : यहाँ देखें Ind Vs. Sa Test मुक़ाबले की

Realme 12 Pro Series : Launch Soon, जानें स्पेसिफिकेशंस

Exit mobile version