IND vs PAK Live: भारी बारिश के कारण रुका खेल
अब रिजर्व डे में खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच : बारिश दोबारा आने के कारण 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया, भारत ने बनाए 2 विकेट पर 147 रन जहां रुका था मैच वही से खेला जाएगा
IND vs PAK Live: भारी बारिश के कारण रुका खेल : फिर से बारिश शुरू
श्रीलंका के कोलंबो में फिर से भारी बारिश शुरू होने के कारणभारत-पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला आज पूरा नही हो सका।
IND vs PAK Live: भारी बारिश के कारण रुका खेल :
भारत-पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला दोबारा बारिश और गीली फील्ड होने के कारण सनडे 10 सप्तम्बर को पूरा नहीं हो सका। अब भारत-पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला रिजर्व डे यानी सोमवार 11 सप्तम्बर को खेला जाएगा। मैच दोबारा 24.1 ओवर से शुरू होगा । भारतीय टीम बारिश के कारण खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में रोहित ओर शुभमान के दो विकेट खोकर 147 रन बना चुकी थी। भारत-पाकिस्तान एशिया कप के सुपर-4 स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा।
IND vs PAK Live: भारी बारिश के कारण रुका खेल : हाफ सेंचुरी बाद आउट हुए रोहित और शुभमन गिल
रोहित ओर शुभमान के आउट होने के बाद विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं।
शुभमन गिल 52 बोलों पर 58 रन बनाकर आउट हुए। अपनी अर्धशतकीय परी में उन्होने 10 चोके लगाए । शुभमन गिल को शाहीन शाह अफरीदी ने शादाब खान के हाथों कैच करा कर आउट करवाया । कप्तान रोहित शर्मा भी 49 बोलों पर 56 रन बनाकर आउट हुये। रोहित शर्मा को शादाब खान ने फहीम अशरफ के हाथों कैच कराया।
कप्तान रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर छक्का जमाकर पूरा किया 50वां अर्धशत लगाया
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने मिडविकेट पर छक्का जमाकर फिफ्टी पूरी की।
भारतीय ओपनर्स ने लगातार दूसरी सेंचुरी पार्टनरशिप की
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपेनिंग जोड़ी ने भारत को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले 10 ओवेरो में ही फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। 10 ओवर के पावरप्ले के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शादाब खान के खिलाफ 3 छक्के और एक चौका लगाकर साथ ही अपने करियर की 50वीं फिफ्टी पूरी की, कप्तान रोहित शर्मा 56 रन बनाकर शादाब खान के हाथों आउट हो गए।
कप्तान रोहित शर्मा के विकेट के साथ उनकी शुभमन गिल के साथ 121 रन की पार्टनरशिप टूटी। दोनों ने पिछले मुकाबले में नेपाल के खिलाफ 147 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। यह कप्तान रोहित शर्मा- शुभमन गिल की 5वीं शतकीय साझेदारी है।
IND vs PAK Live: भारी बारिश के कारण रुका खेल
आज भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में सुपर-फोर का मैच भरी बारिश के कारण रुक गया है। इस मैच पर भी बारिश के साया के चलते कल सोमवार को यह मैच खेला जाएगा । हालांकि, इसके लिए कल एक रिजर्व-डे भी पहले से रखा गया था । दोनों के बीच ग्रुप स्टेज का मैच बेनतीजा रहा था। आज बारिश के चलते दोनों टीमों में भारत का पलड़ा भरी रहा । पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।
10 सितंबर को भरी बारिश के चलते मैच पूरा नहीं हो सका। अब 11 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि भारत के लिए रिजर्व डे अनलकी रहा है। साल 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत हार का सामना करना पड़ा था।
साल 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के खोने पर 239 रन का लक्ष्य भारतीय टीम को दिया था । न्यूजीलैंड की पारी के 46.1 ओवर में बारिश आ गई थी और दूसरे दिन रिजर्व डे पर मुकाबला खेला गया। जिसमे भारत की हर हुई थी जबकि भारत पाकिस्तान मैच में भारत की स्थिति मजबूत दिख रही है जिसमे भारत के जीतने की असर जादा है