Honor Magic 6 Series : हॉनर ने कंपनी ने Honor Magic 6 और Magic 6 Pro को लॉन्च किया है। इसमें 16GB रैम और 50MP कैमरा के साथ 5600mAh की बैटरी मिलेगी।
Honor Magic 6 Series Launched
Honor Magic 6 Series : Honor ने अपने कस्टमर्स के लिए मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को Honor Magic 6 सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है। हॉनर की इस सीरीज़ में Honor Magic 6, Honor Magic 6 Pro और Honor Magic 6 Lite लॉन्च किए गए हैं। आइए Honor Magic 6 सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस डिटेल में आपको बताते है।
Honor Magic 6 Price In India
Honor Magic 6 Series : इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। भारत में इसकी कीमत 45,855 रूपए तक मानी जा रही है।
- Honor मैजिक 6 के बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत ¥4,399 (लगभग 58,925 रुपये) है।
- Honor मैजिक 6 16GB RAM + 256GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत ¥4,699 (लगभग 62,245 रुपये) है।
- Honor मैजिक 6 टॉप वेरिएंट 16GB RAM + 512GB स्टोरेज के साथ इसकी कीमत ¥4,999 (लगभग 65,564 रुपये) है ।
Honor Magic 6 Features
Honor Magic 6 Series : Magic 6 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP + 50MP + 108MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। इसमें 6.78 इंच की OLED LTPO OLED 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ रेजोल्यूशन 2800 x 1280 पिक्सल रेसोलुशन मिलेगा। इसके प्रोसेसर में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 दिया गया है। इसमें एड्रेनो 740 GPU भी मिलेगा। डिवाइस 5,450mAh की बैटरी और 66W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। इसमें Android 14 बेस्ड Magic UI 8 मिलेगा।
Honor Magic 6 स्पेसिफिकेशन्स
- Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
- 6.78″ OLED 120Hz Display
- 16GB RAM + 512GB Storage
- 50MP+50MP+32MP Back Camera
- 50MP Selfie Camera
- 66W fast charging
- 5,450mAh Battery
Screen : हॉनर मैजिक 6 फोन 2800 x 1280 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले व 8टी एलटीपीओ स्क्रीन है जो ओएलइडी पैनल पर बनी है। इसपर 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 4320हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 1600निट्स ब्राइटनेस मिलती है।
Processing : हॉनर मैजिक 6 फोन चिपसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 के साथ यह आक्टाकोर प्रोससर 3.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करेगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 740 जीपीयू दिया गया है।
Memory : चाइना में इस हॉनर मैजिक 6 फोन को दो रैम वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया गया है जो की 16GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल है। वहीं इस फोन का टॉप वैरिएंट में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलेगी।
Rear Camera : फोटोग्राफी के लिए इसमें एफ/1.9 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस, 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा 50एक्स ज़ूम वाला 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस दिया गया है। यह सेटअप ओआइएस फीचर से लैस है।
Front Camera : हॉनर मैजिक 6 फोन में फ्रंट सेल्फी 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो एफ/2.0 अपर्चर पर काम करता है तथा 30FPS पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है।
Battery : हॉनर मैजिक 6 फोन पावर बैकअप के लिए इसमें 5,450एमएएच बैटरी मिलेगी जो लंबे समय तक फोन को ऑन रख सकती है।
Charging : हॉनर मैजिक 6 फोन की बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग के लिए ऑनर मैजिक 6 स्मार्टफोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। वहीं साथ ही इस फोन में 50वॉट वायरलेस चार्जिंग तकनीक भी मौजूद है।
यह भी पड़ें :
New MG Astor 2024 Launched : जानिए कीमत और फीचर्स
OpenAI launched “GPT Store” : unveils new subscription plan, खुद की ऐप बना कर कमाए लाखों
Mirzapur Season 3 Release Date : मिर्ज़ापुर की रिलीज़ डेट ओर बाकी सारी जानकारी यहा जाने
Top 5 Web Series : 2024 मे आने वाली सबसे खतरनाक वेब सिरीज़ की जानकारी