Hero MotoCorp 23 जनवरी को अपनी Hero Mavrick 440 बाइक लांच करने जा रही है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत।
Hero Mavrick 440 Launch In India
Hero MotoCorp साल 2024 के शुरुवात में अपनी दमदार बाइक लॉन्च करने जा रही है। Hero MotoCorp कम्पनी 23 जनवरी को Hero Mavrick 440 बाइक लांच करने जा रही है। यह Hero MotoCorp की फ्लैगशिप बाइक होगी। माना जा रह है की यह कम्पनी के सबसे पावरफुल बाइक होगी। इसे हार्ली डेविडसन एक्स440 की तर्ज पर बनाया गया है।
Hero Mavrick 440 Price in India
Mavrick 440 बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये हो सकती है। हार्ली डेविडसन एक्स 440 से सस्ती होगी। जिसकी कीमत 2.36 लाख से 2.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hero Mavrick 440 Features
हीरो मेवरिक 440 बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स हो सकते हैं। इसमें 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इसमें ऐप्पल/एंड्रॉइड, दोनों डिवाइसों के साथ कंपैटेबल ऐप के जरिए स्मार्टफोन इंटीग्रेशन भी फीचर्स दिए जा सकते हैं। बाइक में राउंड हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक, बार-एंड मिरर और वाइड हैंडलबार जैसे रेट्रो-स्टाइल एलिमेंट्स होने की संभावना है। इस बाइक की माइलेज 35 kmpl है।
बता दें हीरो मोटोकॉर्प दो सेगमेंट में प्रीमियम मोटरसाइकलें लॉन्च करने की योजना बना रही है. इसमें कोर प्रीमियम और अपर प्रीमियम कटेगरी की बाइक्स शामिल होंगी। मेवरिक 440 अपर प्रीमियम कैटेगरी में आएगी। कंपनी का प्लान है प्रीमियम बाइक्स को 100 एक्सक्लूसिव स्टोर्स के जरिए सेल किया जाएगा।
Hero Mavrick 440 Engine
हीरो मेवरिक 440 बाइक में 440cc का बीएस6 2.0 सिंगल-सिलेंडर, ऑयल/एयर-कूल्ड इंजन मिलने की उम्मीद है। इसकी पावर की बात करें तो यह 6,000rpm पर 27bhp पावर और 4,000rpm पर 38Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है। हीरो मेवरिक 440 बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स देखने को मिल सकते हैं। बाइक के दोनों टायर में डिस्क ब्रेक्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर, एबीएस के साथ और भी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
यह भी पड़ें :
Top 5 bikes launch : 2024 मे launch होने वाली बाईक्स की सारी जानकारी
Top 3 Updates On Ram Mandir Ayodhya : आइये जानते है exclusive खबरें
boAt Lunar Pro LTE 4G eSIM Smartwatch Launched : Price जानिए detail और Price
Best waterproof Phone : Asus ROG Phone 8 Launched , जानिए डिटेलस