Duplicate PAN Card, Lost – Stolen, 2 तरीकों से बनवाये अपना पैन कार्ड

Duplicate PAN Card : अगर आपका पैन कार्ड खो गया है घूम गया है टूट गया है, पैन कार्ड फर से बनवाने के लिए आइये जानते है 2 तरीक़े।

Duplicate PAN Card

पैन कार्ड (PAN Card) भारत में एक महत्वपूर्ण Financial Document है. अगर आपका Pan Card घूम गया है, डैमेज हो गया है, चोरी हो गया है या फिर खराब हो गया है, तो आपको उसकी डुप्लीकेट कॉपी निकलवा सकते है जिसके लिए आपको निचे दी गयी जानकारी को पढ़ कर अपना Pan Card फिर से इस्तेमाल में ला सकते है। पैन कार्ड की Duplicate PAN Card कॉपी बनाने के लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीका इस्तेमाल कर सकते है।

Apply Online Duplicate PAN Card

Duplicate PAN Card : ऑनलाइन आवेदन एक आसान और तेज़ तरीका है. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

Step 1: टीएनएसडीएल (TIN-NSDL) की वेबसाइट पर जाएं: https://www.protean-tinpan.com/

Step 2 : “सेवाएं” (Sevaen) टैब पर क्लिक करें और फिर “पैन” (PAN) को चुनें।

Step 3: नीचे स्क्रॉल करें और “पैन कार्ड की पुनः छपाई” (PAN Card Reprint) सेक्शन में “आवेदन करें” (Apply) पर क्लिक करें।


Step 4: आवेदन के प्रकार में ” मौजूदा पैन डाटा में बदलाव या सुधार / पैन कार्ड की पुनः छपाई (मौजूदा पैन डाटा में कोई बदलाव नहीं)” (Maujuda PAN Data mein Badlav ya Sudhar / PAN Card Ki Punar Chhapai (Maujuda PAN Data mein Koi Badlav Nahin)) को चुनें.

Step 5: अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी दर्ज करें.
Step 6: ओटीपी उत्पन्न करें” बटन पर क्लिक करें.
Step7 :ओटीपी दर्ज करें और “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
Step8 : अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें.
Step9 : अपना फोटो अपलोड करें.

Step 10: आवश्यक जानकारी भरें और जमा करें (Jamat करें). जमा करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, जिसे भविष्य में संदर्भ के लिए संभाल कर रखें।
Step 11: आगे के विवरण भरें और पैन कार्ड जमा करने का तरीका चुनें. आप फिजिकल पैन कार्ड या ई-पैन कार्ड प्राप्त करना चुन सकते हैं.
Step 12: आवेदन शुल्क (Paymen) का भुगतान करें।


Required Documents for Duplicate PAN Card

Origional Pan Card Copy (अगर उपलब्ध हो)
Personal Information Document (Passport, Adhar Card, Voter Card आदि)
Address (Electricity Bill, Telephone Bill , Bank Statement आदि)
ध्यान दें (Dhyan दें)

अगर आपका पैन कार्ड चोरी हो गया है, तो आपको पहले एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज करानी होगी. एफआईआर की कॉपी आपको आवेदन के साथ जमा करनी होगी।

Apply Off Duplicate PAN Card

अगर आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं, तो आप ऑफलाइन तरीके से भी डुप्लीकेट पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • NSDL की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें. https://www.protean-tinpan.com/
  • फॉर्म को भरें और आवश्यक दस्तावेजों की सेल्फ-अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें।
  • फॉर्म और दस्तावेजों को NSDL के PAN सर्विसेज यूनिट के पते पर भेजें. पते की जानकारी आपको वेबसाइट से मिल जाएगी।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें. आप डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • ** दोनों ही तरीकों में, डाक द्वारा भेजे गए आवेदन को प्रसंस्करण में थोड़ा अधिक समय लग सकता है।

अधिक जानकारी के लिए, आप NSDL की वेबसाइट पर जा सकते हैं या उनसे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है।

यह भी पड़ें :

Best 5 Bikes under 1 Lakh in India on Road Price, जानिए कीमत फीचर्स डिटेल में

Samsung Galaxy A35 and A55 Price in India Launched with Premium Design, जानिए डिटेल्स

OnePlus ACe 3V Price in India, Launch Date, leaked image, जानिए डिटेल्स

Poco X6 Neo 5G Launched in India, Price, Specification, जानिए डिटेल्स

Hyundai Creta N Line Price In India, Launched, Features Variants, जानिए डिटेल्स

OPPO Reno 11a 5G Launched Date, Price, जानिए फीचर्स डिटेल्स में

Moto G Power 5G 2024 Launched in India Soon, Price & Features जानिए डिटेल्स

New Upcoming Car of MG Motors, MG 5 Stylish & Practical फैमिली कार, जानिए डिटेल्स

Ranveer Allahbadia (BeerBiceps) First Ever National Creators Award 2024 winner “Disruptor of the Year”

Aman Gupta First Ever National Creators Award 2024 winner बने “Celebrity Creator of the Year”

First Ever National Creators Award 2024 : Entire List, जानिए किस किस को मिला अवार्ड

Boult TWS Z40 Ultra : A Powerful Combo of 100 Hours Playback and Noise Cancellation, जानिए डिटेल्स

What is IPO in Stock Market in hindi, IPO क्या है हिंदी में, जाने 3 पॉइंट्स में

Leave a Comment