Site icon ARYAVARTA News : Unveiling the Pulse of the Nation

Apple Scary Fast Event : MacBook Pro हुआ लॉंच, होगी इतनी कीमत, 14 से 16 इंच की स्क्रीन के साथ आयेगा

Apple MacBook Pro : Apple Scary Fast Event का आज आयोजन के दौरान सबसे पहले कंपनी ने M3, M3 Pro, M3 Max चिप को किया लॉंच। इसके बाद कंपनी ने M3 चिप से लैस Apple MacBook Pro को लॉन्च किया। बता दें की आखिर में कंपनी ने नए iMac को पेश किया।

तो आईए आपको Apple के इन नए प्रोडक्ट्स की कीमत और खासियत की डिटेल्स बताते हैं।

Apple MacBook Pro : M3, M3 Pro, M3 Max chips हो गए लॉंच

कंपनी ने M3, M3 Pro, M3 Max चिप्स को 3nm टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है। इसके साथ ही GPU को बेहतर करने के लिए डायनेमिक कैश नाम का नया कैश सिस्टम का इसमें यूज किया गया है। कंपनी के अनुसार M3 चिप पहले की M2 Pro और M2 Max चिप्स के मुकाबले काफी फास्ट और ज्यादा एफिशियंट मनी जा रही हैं। आपको बता दें, M2 चिप को इसी साल की शुरूआत जनवरी में लॉन्च किया गया था।

Apple MacBook Pro :

दुनिया की नंबर 1 कंपनी Apple ने आज 14 इंच और 16 इंच की साइज में Apple MacBook Pro को अपने Apple Scary Fast Event 2023 में लॉंच कर दिया है। मैकबुक के अलावा एपल ने Mac mini डेस्कटॉप कंप्यूटर को भी लॉंच किया है, जिसमें M2 सीरीज का प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच और 16 इंच वाले MacBook Pro (2023) मॉडल को हाल ही में लॉन्च हुए M2 Pro और M2 Max प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। वहीं Mac mini में M2 CPU है और M2 Pro सीपीयू का भी विकल्प है।

नए MacBook Pro में तीन थंडरबोल्ट 4, HDMI वीडियो आउटपुट, एक SDXC कार्ड स्लॉट और 3.5mm का ऑडियो जैक है। इसके साथ 1080 पिक्सल वाला वेबकैम भी मिलेगा। लैपटॉप के साथ 6 स्पीकर है।

कंपनी की माने तो दोनों लैपटॉप में 22 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी  है। दोनों मॉडल के साथ Wi-Fi 6E का भी सपोर्ट है और अपडेटेड HDMI पोर्ट भी है जिसे लेकर 8K एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट का दावा है। लैपटॉप के कलर की बात करें तो यह सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में आएंगे।

 MacBook Pro (14-inch, 2023) : कीमत व स्पेसिफिकेशन

MacBook Pro  14 इंच की कीमत को 1599 डॉलर यानि 1,33,109 रुपये राखी गयी है। यह 16GB रैम के साथ आयेगा, साथ हे इसमे 32GB में कंफिगर किया जा सकेगा। इसमें 512GB SSD की स्टोरेज मिलेगी जिसे 1TB, 2TB, 4TB और साथ हे इसमे 8TB में कंफिगर किया जा सकेगा। 14 इंच वाले MacBook Pro की स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 3024×1964 पिक्सल है, 14 इंच वाला मैक बूक प्रो मॉडल 15.5mm पतला है और इसका कुल वजन 1.63 किलोग्राम है।

MacBook Pro (16-inch, 2023) :  कीमत व स्पेसिफिकेशन

मैकबुक प्रो (MacBook Pro) 16-inch, 2023 की कीमत 1999 डॉलर यानि कि, 1,66,408 रुपये है। 16 इंच वाले प्रो वर्जन के साथ 3456×2234 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन में लिक्विड रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। इसके साथ चार्जर के लिए 67W, 96W या 140W यूएसबी टाईप-सी के विक्लप मिलेंगे। 16 इंच वाला मैक बूक प्रो मॉडल 16.8mm पतला है इसका कुल वजन 2.16 किलोग्राम है।

Apple MacBook Pro :  iMac लॉन्च

iMac लॉन्च अपने इस इवेंट के दौरान एप्पल ने 24-इंच iMac को भी पेश किया है। अपने इस डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि, ‘सबसे पॉपुलर ऑन-इन-वन’ लेटेस्ट Intel-पॉवर्ड iMac से ढाई गुना ये फास्ट है। नया iMac 4.5KRetina डिस्प्ले , 24 GB तक यूनिफाइड स्टोरेज और 2 TB तक स्टोरेज से लैस है।

Apple MacBook Pro : Mac mini (2023) की कीमत व स्पेसिफिकेशन 

Mac mini (2023) की भारत में शुरुआती कीमत 59,900 रुपये मनी जा रही है। इस कीमत में M2 प्रोसेसर मिलेगा, जबकि M2 PRO प्रोसेसर वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 1,29,900 रुपये है। मेमोरी के लिए 8GB, 16GB या 24GB का विकल्प मिलेगा, वहीं स्टोरेज के लिए 256GB SSD, 512GB, 1TB और 2TB का ऑप्शन मिलेगा।

सभी Mac mini में इन बिल्ट स्पीकर है और थंडरबोल्ट 4 के लिए चार पोर्ट, एक HDMI आउटपुट, एक गीगाबाइट पोर्ट, दो USB टाईप-ए पोर्ट और 3.5mm का ऑडियो जैक है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 मिलेगा।

यह भी पड़िए

New Renault Duster launch date: 29 November को होनी है लॉंच, होंगे यह 5 बड़े बदलाव

Exit mobile version