Kia Sonet Facelift 2024 : भारत में होगी जल्द लॉंच मिलेंगे ये फीचर्स, मिलेगी big स्क्रीन 20 दिसंबर से बूकिंग होगी शुरू

Kia Sonet Facelift 2024 : किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में अपनी दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 वर्जन को पेश कर दिया है। किआ सोनेट का यह अब तक का पहला अपडेट होने वाला है। यह किआ सोनेट सब 4 मी एसयूवी सेगमेंट के अंदर एक लग्जरी एसयूवी के रूप में आती है।

Kia Sonet Facelift 2024 : 20 दिसंबर से बूकिंग शुरू, मिलेंगे 7 वेरिएंट्स

नई Kia Sonet Facelift 2024 20 दिसंबर से इसकी बुकिंग शुरू होने वाली है। अगर आप नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 बुकिंग करने की सोच रहे हैं तो आइए हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है। नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 की नीचे दी गई तस्वीरों में इसे देखकर आप समझ जाएंगे कि किआ सॉनेट फेसलिफ्ट पहले से कितनी बदली गई है।

Kia Sonet Facelift 2024 Price In India

अभी किआ सॉनेट फेसलिफ्ट कीमतों के बारे में ऐलान नहीं किया गया है। नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 की कीमतें अगले साल सामने आएंगी। बहुत जल्द ही इस सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट Suv की कीमत का खुलासा किया जाएगा।

लेकिन फेसलिफ्ट किआ सोनेट की कीमत भारतीय बाजार में 8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू होने की उम्मीद है। जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत करीबन 15 लाख रुपए होने की आशंका है।

Kia Sonet Facelift 2024 आएगी ADAS के फीचर्स के साथ

Kia Sonet Facelift 2024 को जिन खास खूबियों के साथ पेश किया गया है, उनमें सबसे अहम लेवल 1 अडैस हैं। पहली बार सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेगमेंट की किसी गाड़ी में अडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम की खूबियां दी गई हैं। इसमें 10 ऑटोनोमस फीचर्स दिए गए हैं, जो कि लेन कीप असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ड्राइवर अटेंशन वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट समेत कई अन्य हैं। नई सॉनेट में सैंड, मड और वेट जैसे तीन ट्रैक्शन कंट्रोल और नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स जैसे 3 ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

Kia Sonet Facelift 2024 Design

Kia Sonet Facelift 2024 को देखने में आकर्षक बनाने के लिए पहले से बेहतर डिजाइन देखने को मिलेगा । इसमें रिवाइज्ड फ्रंट और रियक बंपर्स, नए बेहतर डिजाइन वाले एलईडी हेडलैंप और इसमें इनवर्टेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल, फुल विड्थ एलईडी लाइटिंग एलिमेंट के साथ अपडेटेड टेललैंप व नए एलईडी फॉग लैंप और रियर में लाइट बार शामिल है. लाइट बार दोनों टेललाइट्स को जोड़ती है।

केबिन में नया अपडेटेड डैशबोर्ड और इंटीरियर के साथ ही 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट स्क्रीन 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बोस का 7 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम समेत काफी सारे अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही 460 डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, वीएसएम, ईएससी समेत और नए एयरकॉन पैनल, वॉयस-कंट्रोल्ड विंडो फंक्शन और वेंटिलेडेट फ्रंट सीट्स हैं।

Kia Sonet Facelift 2024 Engine : होगी दमदार

नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 में मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं। नई सोनेट फेसलिफ्ट मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन के साथ ही आएगी। इस एसयूवी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो 82bhp और 115Nm जनरेट करता है।

1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजनभी उपलब्ध होगा जोकि 118bhp और 172Nm जनरेट करता है। तीसरा इसमे 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन मिलेगा। जो 114bhp और 250Nm जेनरेट करता है

ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें तो नई सॉनेट में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड आईएमटी, 6 स्पीड ऑटोमैटिक और 7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ऑप्शन मिलते हैं।

Kia Sonet Facelift 2024 in 7 Variants

नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 को एचटीई, एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीएक्स, एचटीएक्स प्लस, जीटीएक्स प्लस और एक्स लाइन जैसे 7 वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा। नई सॉनेट एचटी लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन जैसे ट्रिम लेवल के साथ आई है। नई सॉनेट 2024 में काफी सारे कलर विकल्प दिए गए हैं।

Kia Sonet Facelift 2024 Rivals

भारतीय बाजार में Kia Sonet Facelift 2024 का मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी बेहतरीन एसयूवी से होगा। रेपोर्ट्स के अनुसार, सेल्टोस के बाद सोनेट कंपनी की दूसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। नई किआ सॉनेट फेसलिफ्ट 2024 अपडेटेड वर्जन के साथ ही कंपनी को बिक्री में और ज्यादा सुधार की उम्मीद होगा।

यह भी पढ़िये :

POCO C65 Price in India & launch date : 10 हजार के कम बजट में आयेगा, जाने स्पेसिफिकेशंस

CBSE Date Sheet 2024 : Class 10th, 12th के एग्जाम के सामने आई डेटशीट, इंतजार खतम इस दिन से होंगे एग्जाम

Tata Punch EV : 21 दिसंबर को होगी लॉंच, जाने कीमत और फीचर्स

Leave a Comment