10 Dangerous Apps : Bank account हो जायेगा खाली, कॉल हो जाएगी रिकॉर्ड तुरंत हटाएँ

Google ने गूगल प्ले स्टोर पर से कई सारे ऐप्स को हटा दिया है जो की आपके फ़ोन के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। अगर आपके फ़ोन में है यह 10 Dangerous Apps तो तुरंत हटा दें।

10 Dangerous Apps जो आपके फ़ोन के डाटा कर सकती है चोरी

10 Dangerous Apps : हाल ही में कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई Google खतरनाक ऐप्स को अपने स्टोर से हटा देता है लेकिन फिर भी कुछ Google Play Store पर आ ही जाते हैं। इन अप्प्स के बैकेंड से आपके कॉन्टैक्ट, मैसेज, फाइल, डिवाइस लोकेशन को एक्सेस किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Google ने कुछ ऐसे ही खतरनाक ऐप्स को अपने स्टोर से हटा दिया है, जिनमें खतरनाक मैलवेयर थे जो की यूजर के डाटा को हैक कर सकती है। गूगल के अनुसार इन अप्प्स को यूजर के डाटा को चुराने और जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आपके फोन में इनमें से कोई ऐप है, तो उसे तुरंत हटा दें।

इन 10 Dangerous Apps में है वायरस

  • Rafaqat (news)
  • Privee Talk (messaging)
  • MeetMe (messaging)
  • Lets’s Chat (messaging)
  • Quick Chat (messaging)
  • Chit Chat (messaging)
  • Hello Chat (messaging)
  • YahooTalk (messaging)
  • TiTalk
  • Nidus
  • Glowchat (messaging)
  • WaveChat (messaging)

10 Dangerous Apps : रिपोर्ट के अनुसार ऐसे खतरनाक ऐप्स गूगल प्ले स्टोर से तो हटा दिए गए है लेकिन यह ऐप्स अभी भी Third Party Stores पर उपलब्ध है। ये ऐप्स देखने में आम मैसेजिंग या न्यूज़ ऐप्स लगते हैं, लेकिन असल में इनमें ‘वाज्रासपाई’ नाम का खतरनाक वायरस छिपा होता है। BleepingComputer की रिपोर्ट के अनुसार साइबर सिक्योरिटी कंपनी (एसेट) ने 12 ऐप्स की पहचान की है, जिसमें रिमोट एक्सेस ट्रोजन की पहचान की गई है।

10 Dangerous Apps : इसे वॉरसपी ‘वाज्रासपाई’ नाम दिया गया है। ये वायरस आपके फोन से आपकी कॉन्टैक्ट्स, मैसेजेज और कई बार परमिशन मिलने पर फोन कॉल भी चुरा सकता है. इन ऐप्स को बनाने वालों का नाम ‘पैचवर्क एपीटी ग्रुप’ है, जो 2015 से ही एक्टिव है और खासकर पाकिस्तान के लोगों को निशाना बनाता रहा है। BleepingComputer की रिपोर्ट के अनुसार इस ऐप का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा है। यह ऐप्स यूजर्स के कॉन्टैक्ट, मैसेज, फाइल, डिवाइस लोकेशन का एक्सेस हासिल कर लेते हैं।

10 Dangerous Apps : ऐप्स इंस्टॉल करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

  1. ऐप्स को इंस्टॉल करने से पहले उसके परमिशन पर ध्यान दें। मतलब वो कौन से परमिशन को एक्सेस कर रहा है, उस पर ध्यान दें।
  2. सोशल मीडिया पर मिले अजनबी लोगो के बताए अजीब चैट ऐप्स डाउनलोड न करें।
  3. इसके बाद रिव्यू को चेक करें। अगर पॉजिटिव रिव्यू हैं, तभी ऐप्स को डाउनलोड करें।
  4. हमेशा आधिकारिक ऐप स्टोर (जैसे Google Play Store) से ही ऐप्स डाउनलोड करे।
  5. किसी भी ऐप्स को कितने ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है, उस पर भी ध्यान देना चाहिए।
  6. इसके बाद ऐप्स के डिस्क्रिप्शन पर ध्यान देना चाहिए।
  7. ये ऐप आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपकी जानकारी चुरा सकते हैं. सुरक्षित रहने के लिए सिर्फ भरोसेमंद ऐप्स ही डाउनलोड करें।

यह भी पड़ें :

Ola S1X Launched : Single Charge, Big Battery Backup 4kWh, जानिए कीमत और फीचर्स

Leave a Comment